Gold Silver Price : सोने में जल्द आ सकती है तेजी, लखटकिया होने की राह में गोल्ड

कमोडिटी एक्सपर्ट्स की मानें तो आने वाले दिनों सोने में बवंडर उछाल आने वाला है. 

खबरों की मानें तो 24 कैरेट सोने के भाव धनतेरस तक 1 लाख रुपये तोला के पार जा सकता है. 

हाल में 24 कैरेट सोने का भाव 72,550 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है। 

सोना प्रति तोला 84,535 रुपये पर कारोबार कर रहा है। 

वहीं एक तोले सोने में 11.6638 ग्राम होता है। 

सोना पिछले 8 महीने में  35 फीसदी तक रिटर्न दे रही है. 

फरवरी से लेकर अब तक सोना करीब 22 फीसदी रिटर्न दे चुका है। 250 फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस का सर्वे बताता है दुनिया में कर्ज बहुत बढ़ गया है। 

देश में खूब नोट छापे जा रहे हैं दुनिया के देशों पर 310 लाख करोड़ डॉलर का कर्ज है। 

ऐसे में इकोनॉमी को स्थिर करने सेफ हैवन एसेट चाहिए होता है. जिसके लिए सोना ख़रीदा जाता है.