Amazon Sale : 717 रुपये देकर घर ले जायें Smart TV, Amazon Sale में महंगाई पर चल रही बुलडोजर

Online प्लेटफार्म Amazon में Great Freedom Festival sale 2024 लगी हुई है.

यहां बड़ी स्क्रीन साइज वाला स्मार्ट टीवी जबरदस्त डिस्काउंट के साथ बिक रही है.

Sale में इस स्मार्ट टीवी को 14% डिस्काउंट के साथ घर ले जा सकते हैं.

इस स्मार्ट टीवी की प्राइस 14,799 रुपये है. जिसे 717 रुपये की EMI पर अपना बना सकते हैं.

इसमें एफएचडी डिस्प्ले, 60 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट, जबरजस्त वीडियो क्वालिटी मिलने जा रही है.

इसमें एक्सटर्नल डिवाइसेज को कनेक्ट करने के लिए मल्टीपल पोर्ट्स दिए जा रहे हैं. 

इस स्मार्ट टीवी के साथ गेमिंग कंसोल्स, ब्लू रे प्लेयर्स आदि को कनेक्ट किया जा सकेगा।

VW Smart LED TV Frameless Series HD Ready Android को अपना बनाने का यह गोल्डन चांस है.

इसमें Netflix, Amazon Prime Videos, Zee5, Sony Liv, Voot TV, Saavan, Aaj Tak, Hotstar, YouTube, Hungama Play आदि की सुविधा मिल रही है.