Airtel ने बढ़ाई jio की टेंशन, 199 रुपये के रिचार्ज प्लान में मिलने जा रहा कालिंग व डेटा के साथ बहुत कुछ
देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कम्पनी एयरटेल टैरिफ प्लान में बढ़ोत्तरी के बाद धांसू प्लान लांच की है.
एयरटेल के इस नये रिचार्ज प्लान ने jio की टेंशन बढ़ा दी है.
Airtel अपने 199 रुपये वाले इस प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी देने जा रही है.
इस रिचार्ज प्लान में 2GB डेटा ऑफर किया जा रहा है.
इस प्लान में यूजर को अनलिमिटेड कालिंग सुविधा मिलने जा रही है.
Airtel के इस प्लान यूजर को hellotunes और wynk music का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिल रहा है.
वही jio के 199 रुपये के प्लान में 18 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है.
एयरटेल के इस रिचार्ज प्लान में पूरे 10 दिनों की अतरिक्त वैलिडिटी मिल रही है.
वहीं jio के प्लान यूजर को 27 GB डेटा मिल रही है. अगर डेटा लिहाज से देखें तो jio बेहतर हो सकता है.