ऑपरेशन सिन्दूर मूवी की घोषणा... आग बबूला हो रहे लोग...सांसद प्रियंका चतुवेर्दी ने बताया 'बेशर्म गिद्ध'
सीजफायर का ऐलान होते ही ऑपरेशन सिन्दूर मूवी की घोषणा ...
ऑपरेशन सिन्दूर मूवी की घोषणा के बाद आग बबूला
हो रहे लोग ...
बोले- शर्म करो; युद्ध चल रहा है, कुछ ही देर में मेकर्स ने मांगी माफी...
इतना ही नहीं ऑपरेशन सिंदूर फिल्म बनाने निर्देशकों की लाइनें लग गई है...
ऑपरेशन सिन्दूर पर फिल्म बनाने का ऐलान किसी और ने नहीं बल्कि फिल्म निमार्ता निक्की भगनानी ने किया है।
उन्होंने फिल्म का पोस्टर भी जारी किया है। जिसके बाद लोग भड़क उठे हैं।
निक्की-विक्की भगनानी फिल्म्स और कंटेंट इंजीनियर ने मिलकर ऑपरेशन सिंदूर बनाने की घोषणा की थी।
जारी पोस्टर में लिखा गया है- भारत माता की जय, ऑपरेशन सिंदूर...
शिवसेना सांसद प्रियंका चतुवेर्दी ने जमकर लताड़ लगाई है। बताया -'बेशर्म गिद्ध'