Winter Destinations :
कड़ाके की ठंठ के बीच लें इन डेस्टिनेशन का लुत्फ़..
केरल स्थित कोवलम का दौरा एक बार जरूर करें। यह जनवरी में सबसे गर्म स्थानों में से एक है. कोवलम मुख्य रूप से अपने समुद्र तट के लिए लोकप्रिय है.
कर्नाटक का कुर्ग सर्दियों में घूमने के लिए अच्छी जगह है. इसे भारत का स्कॉटलैंड भी कहते हैं.
गुलमर्ग भारी बर्फबारी के लिये जाना जाता है. यहां स्कीइंग का मजा भी लिया जा सकता है.
गुलमर्ग कश्मीर का बेहद खूबसूरत और पसंद किया जाने वाला टूरिस्ट डेस्टिनेशन है. बर्फबारी का शौक रखने वाले यहाँ जरूर आये.
लेह में दिसंबर में घूमने के लिए काफी लोकप्रिय जगह है. इस मौसम में यहां भीड़ भी कम रहती है
दिल्ली से धनौल्टी होते हुए कनाताल पंहुचा जा सकता है.
इस रस्ते में देहरादून, ऋषिकेश और चंबा घूमने के लिए काफी लोकप्रिय है.
औली
: उत्तराखंड में खूबसूरत वादियों के बीच जन्नत का मजा पा सकते हैं.
औली में स्कीइंग स्लोप से लेकर विंटर गेम्स तक का लुत्फ उटा सकते हैं.