इस इलेक्ट्रिक कार के लांच होते ही टूट पड़े लोग, 24 घंटे में बना डाला रिकॉर्ड
JSW MG मोटर इंडिया ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार विंडसर प्रो को लॉन्च किया है.
बाजार में लांच होते जोरदार धमाल मचा रही है. बुकिंग्स शुरू होते ही सिर्फ 24 घंटे के भीतर 8,000 बुकिंग्स हो गई है.
MG विंडसर प्रो को 17.49 लाख रुपये एक्स-शोरूम प्राइस पर लॉन्च किया गया है.
MG विंडसर प्रो को 17.49 लाख रुपये एक्स-शोरूम प्राइस पर लॉन्च किया गया है.
इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत बढ़ाकर 18,09,800 रुपये (एक्स-शोरूम) की गई.
विंडसर प्रो को 13.09 लाख एक्स-शोरूम प्लस 4.5 रुपये/किमी पर भी पेश ...
विंडसर प्रो को मार्केट में लांच होते ही जबरजस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. बायर्स की लम्बी लम्बी लाइनें लग रही है.
कम्पनी ने बयान जारी करते हुये कहा-बुकिंग्स खुलते ही मात्र 24 घंटे में 8,000 बुकिंग हुई है.
यह एक उपलब्धि है जो MG विंडसर की स्थायी लोकप्रियता को दर्शाती है.
यह नवाचार के प्रति हमारी प्रतिबद्धता और पूरे देश में 4W EVs को अपनाने में तेजी लाने के लिये एक मिशन