2000 के नोट को लेकर आ
रहा बड़ा अपडेट, जारी हुआ नोटिफिकेशन
पिछले साल RBI ने 2000 रुपये के इन नोटों को चलन से बाहर किया था.
1 जुलाई 2024 को RBI ने जारी किया बड़ा अपडेट
अब तक 2000 रुपये के 100% नोटों की वापसी नहीं हो पायी है.
RBI ने पाया है 2000 के 7581 नोट अभी भी जमा नहीं हुये हैं.
इन नोटों को अभी भी
बदला जा सकता है.
हालांकि इन नोटों को स्थानीय बैंको में नहीं बदला जा सकेगा।
इसके लिए देश के 19 बैंकों को चिन्हाकित किया है.
अहमदाबाद, हैदराबाद, दिल्ली, चेन्नई, भोपाल, बंगलौर,बेलापुर, चंडीगढ़, जम्मू, पटना, तिरुवंतपुरम, भुनेश्वर, कोलकाता, मुंबई, गुवाहाटी, नागपुर, लखनऊ, कानपूर व जयपुर
इसके अलावा पोस्ट ऑफिस के जरिये भी बदला जा सकेगा।