BSNL लाया 300 दिनों  का फाडू रिचार्ज प्लान,  एयरटेल की बढ़ी टेंशन

आज भी बीएसएनएल सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान कस्टमर को उपलब्ध कराने जा रही है। 

बीएसएनएल के ऐसे ही एक धांसू रिचार्ज प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं। जो बेहद कम कीमत में पूरे 300 दिन की वैलिडिटी के साथ आ रही है। 

आप भी अपने सिम बीएसएनएल में पोर्ट करवा लें। और धांसू रिचार्ज प्लान का आनंद उठा लें। 

सोशल मीडिया में Boycottjio, bsnl ki ghar vapsi जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहा है.

बीएसएनएल हमेशा अपने यूजर के लिए किफायती और सस्ते टैरिफ प्लान्स लांच करते रहती है।

क्या आप भी कम कीमत में लॉन्ग टर्म प्लान चाहते हैं तो यह प्लान आपके लिए गोल्डन आॅप्शन हो सकता है।

300 दिनों की वैलिडिटी वाले इस प्लान की कीमत 797 रुपये है.

300 दिनों की वैलिडिटी का मतलब 10 महीने तक रिचार्ज के झंझट से फूल छुटकारा

सबसे सस्ते इस प्लान में पहले 60 दिनों के लिए के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। शुरूआती 60 दिनों तक 100 रटर भी मिलते हैं।