Bajaj Platina पर मिल रही फाडू ऑफर, 10 हजार रुपये की डाउन पेमेंट पर ले जाये घर
मात्र 2371 रूपये की बैंक EMI में इस चमचमाती बाइक को अपना बना सकते हैं.
और अपनी दिलरुबा को लॉन्ग ड्राइव पर ले जा सकते हैं. पेट्रोल खपत की टेंशन भी नहीं।
यह जबरजस्त माइलेज देती है. जिसके चलते इस बाइक को युवा दिलों की धड़कन कहा जाता है.
Bajaj Platina की एक्स शोरूम प्राइस 68685 रुपये है। इस दिल्ली में खरीदने पर 5825 आरटीओ और 6300 रुपये इंश्योरेंस चार्ज देने होंगे।
Bajaj Platina on road price 82934 रुपये पड़ती है.
10 हजार रुपये की Down Payment कर इस बाइक को खरीदने पर 10.5 फीसदी ब्याज 3 साल के लिए देने होंगे।
यूँ कहें तो इन्स्टालमेन्ट में खरीदने पर यह 12 हजार रुपये महंगी पढ़ेगी.
3 साल में टोटल 12405 रुपये बतौर ब्याज देने होंगे।
जिसके बाद बाइक की कुल कीमत एक्स शोरूम, ऑन रोड और ब्याज मिलाकर 95339 रुपये हो जाती है.