Famous Waterfall : बारिश के मौसम में कर लें इन वाटरफाल का दीदार, हो सकता है फूल पैसा वसूल

पवित्र सावन महीने में  लोग भगवान शिव की  भक्ति में डूबे हैं। 

ऐसे में आज हम आपको छत्तीसगढ़ के वॉटरफॉल के बारे में बताने जा रहे हैं।

यहां की वादियां आपको फूल पैसा वसूल मजा देने वाली हैं। 

अमृतधारा वॉटरफॉल : हसदेव नदी पर कोरिया जिले में स्थित है। यह बैकुंठपुर-मनेंद्रगढ रोड में स्थित है।

इस वाटरफॉल की ऊंचाई 90 फीट है। जलप्रताप के आसपास पर्यटकों के मनभावन गार्डन है। जहां लोग पिकनिक मनाने आते हैं। 

कुबेर घाट वॉटरफॉल : कुबेर घाट वॉटरफॉल लोगों को अपनी तरफ खींचता है। यह हसदेव नदी पर बना हुआ।

बारिश में काफी संख्या में लोग यहां छुट्टियां मनाने पहुंचते हैं। 

सिद्धखोल वॉटरफॉल : सिद्धखोल वॉटरफॉल काफी फेमस है। ये बलौदाबाजार से 40 किलोमीटर दूर कसडोल के पास बारनवापारा के पास पहाड़ियों पर स्थित है।

बोतलदा जलप्रपात : बिलासपुर शहर से 45 किमी दूर ताला गांव में स्थित है। जलप्रपात लगभग 100 फीट ऊंचा है।