Hero ने सबसे कम कीमत में लांच की धांसू बाइक, दे रही 65 किलोमीटर की माइलेज

Hero HF Deluxe अट्रैक्टिव कलर और किलर लुक के साथ आ रही है. 

Hero HF Deluxe बेहद किफायती दर में मिलने वाली बाइक साबित हो रही है.

कम्पनी इस बाइक को लेकर 65 kmpl की माइलेज की दावा कर रही है।

इसकी एक्स शोरूम प्राइस 49999 रुपये रखी गई है। यह पांच वेरिएंट के साथ आ रही है. 

टॉप वेरिएंट की कीमत ऑन रोड 88474 रुपये पर पड़ रही है. 

Hero की इस धाकड़ बाइक में अलॉय व्हील मिल रही है. इसमें सेफ्टी फीचर के लिए ड्रम ब्रेक दिया गया है.

यंगस्टर्स को यह बाइक खूब भा रही है. इसमें 11 कलर ऑप्शन ऑफर किया जा रहा है.

इस बाइक में 9.1 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, जो इसे लॉन्ग ड्राइव के लिये पावरफुल बनाता है.

इस बाइक में 4 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। सीट हाइट 805 mm की है.