Inflation Reached : महंगाई ने तरेरी आंखे, सब्जियों के भाव पहुंची आसमान पर

50-60 से रुपये में आलू प्याज बिकने लगे थे. जो अब भी 40-50 रुपये के बीच बिक रही है.

सब्जियों का स्वाद बढ़ाने वाला लहसुन आज लगभग 350  रुपये किलो बिक रहा है.

जीरा का तड़का जिसमें में भी पड़ जाता है. स्वाद लजीज हो जाता है. जीरा का प्राइस इन दिनों 1000 के आसपास चल रहा है.  

सबके मन भावन लाल टमाटर 35-50 रुपये के बीच बिक रही है.  

बरबट्टी 80-100 व परवल 40-50 रुपये के बीच बिक रही है.

देशी मशरूम थोक में 600-700 रुपये व चिल्हर में 1000 रुपये तक पहुंच जाती है.

10 रुपये बिकने वाला कुंदरू 40-60 रुपये के बीच पहुंच गया है.

सालभर मिलने वाला कमल ककड़ी 100-150 रुपये के बीच बिक रहा है.

बच्चे से लेकर बूढ़ो की पहली पसंद भिंडी 60-80 रुपये मिल रही है.