Monsoon Destinations : बारिश के दिनों में कर लें जन्नत का सफर, बना लें इस मानसून को यादगार

मानसून को यादगार और खुशनुमा बनाने घूमने का प्लान कर रहे हैं। तो आपके लिए गोल्डन चांस है। 

मानसून के मौसम में घूमने-फिरने के लिहाज से भारत में कुछ ऐसी खूबसूरत जगहें हैं। जहां मानसून में मौसम और भी खुशनुमा हो जाता है।

इन जगहों पर अपने पार्टनर के साथ घूमने जाकर जन्नत जैसी फीलिंग पा सकते हैं। 

राजस्थान में कई प्राचीन किलें हैं जो खूबसूरती अपने अंदर समेंटे बैठी है।

जयपुर, उदयपुर, जोधपुर और जैसलमेर बारिश में नहाकर और खूबसूरत हो जाती है।

बारिश के दिनों के लिए गोवा एक अच्छी डेस्टिनेशन है। लहराते नारियल के पेड़, कॉलोनियर हेरिटेज, पुर्तगालियों की इमारतें, स्वादिष्ट व्यंजन और खूबसूरत समुद्री तट गोवा की पहचान है।

कम बजट में बारिश में सैर का सुनहरा अवसर हो सकता है। गुलाबी आसमान और बारिश में मोटरबाइक की सैर मौसम को और खुशनुमा बनाता है।

केरल अपने आप में समृद्ध वनस्पति, बायोलॉजिकल डायवर्सिटी और ग्रामीण जीवन की सुंदरता समेटे हुये है।

मेघालय को लोग बादलों का घर कहते हैं. नदियों की मौजूदगी, खूबसूरत झरने, जगमगाती पर्वत और पर्वतों के ऊपर से हरियाली लोगों को खूब भाता है।