Monsoon Destinations : मानसून का यहाँ ले सकते हैं मजा, देश के ये हैं टॉप पर्यटन केंद्र
बारिश के दिनों में पर्यटन केंद्र नई नवेली दुल्हन की तरह लगने लगते हैं.
ऐसे में क्या गांव क्या शहर सभी तरफ हरियाली में मदमस्त नजर आती है.
परिवार के साथ छुट्टी में जाने का इससे अच्छा मौका और दूसरा नहीं हो सकता है.
मुंबई में रहने वालों के लिए सबसे बढ़िया जगह लोनावाला है.
हरे घाट, झरने और सुखद जलवायु पर्यटक को आकर्षित करते हैं.
दुनिया के सबसे रोमांटिक शहरों में उदयपुर शुमार है. मुख्य आकर्षण सिटी पैलेस और उदयपुर लेक पैलेस है.
अगर बारिश से प्यार करते हैं तो चेरापूंजी का घूमने अवश्य पहुंचे।
यहाँ रोमांचक मॉनसून ट्रेकिंग लोगों को खूब पसंद आता है.
मुन्नार प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग से कम नहीं है। उँचे पहाड़ धुंध की चादर से घिरे रहते हैं, जो लोग को खूब भाते हैं.