POCO M6 Plus 5G किफायती दर पर जल्द होने जा रहा लांच, 108 मेगा पिक्सल के मिल रहा दमदार कैमरे
कम्पनी POCO M6 को महज 8,249 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारने जा रही है.
कम्पनी M6 5G को इंडियन मार्केट में 1 अगस्त को लॉन्च करने जा रही है. इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि हो गई है.
लांचिंग डेट के के साथ-साथ कंपनी ने फोन के लुक और डिजाइन का भी खुलासा कर दिया है.
फ्लिपकार्ट पर POCO M6 Plus 5G फोन का पेज लाइव हो गया है.
इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है. बैक पैनल पर 1.75 इंच बड़े अपर्चर के सपोर्ट के साथ 108MP का मेन सेंसर दिया गया है.
फोटोग्राफी के लिए ऑटो नाइट मोड, 3X इन-सेंसर ज़ूम की सुविधा मिलने जा रहा है. बैक कैमरा सेटअप में रिंग फ्लैश लाइट मिल रही है.
POCO M6 plus 5जी के दो रैम वेरिएंट में लांच किया जा रहा है. 6GB RAM+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये बताई जा रही है और POCO M6 + 5G 8GB RAM _128GB मेमोरी वेरिएंट की कीमत लगभग 4s 13,999 होगी।