Today Gold Price : पानी के मोल बिक रहा सोना, प्रति 10 ग्राम पंहुचा 40433 रुपये

लंबे समय बाद सोने में आयी नरमी, जमीन पर आयी चांदी

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 69117 रुपये में कारोबार कर रहा है।

वहीं 22 कैरेट सोना आज प्रति 10 ग्राम आज 63311 रुपये में कारोबार कर रहा है।

आम आदमी का सबसे सस्ता सोना 14 कैरेट आज प्रति 10 ग्राम 40433 रुपये में कारोबार कर रहा है।

चमकीली धातु चांदी आज प्रति किलो 78950 रुपये में बिक रही है।

सप्ताह के आखरी कारोबारी दिन शुक्रवार को चांदी प्रति किलो 83501 रुपये बिक रही थी।

आज सोमवार को बाजार 81736 रुपये में ओपन हुई वहीं शाम होते-होते चांदी 78950 में पहुंच गई।

पूरे दिनभर में आज 4551 रुपये की गिरावट देखने को मिली है।

सोने और चांदी की कीमतों में आयी गिरावट के बाद आज सर्राफा बाजार में काफी बिकवाली देखने को मिली।