फिर उछला सोने का भाव, लखटकिया होने के राह में चांदी

सोना आज एक बार फिर 72 हजार पार हो गया है। 

पिछले कुछ दिनों से सोने के भाव में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है।

शादी-ब्याह का सीजन होने के चलते सर्राफा बाजार में काफी रौनक बनी हुई है।

ऐसे में लोग 10-20 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ सोना खरीदने को मजबूर हैं। 

24 कैरेट सोना आज प्रति 10 ग्राम 72726 रुपये में कारोबार कर रहा है। 

22 कैरेट सोना आज 10 ग्राम 66617 रुपये में बिक रहा है। 

आम आदमी का 14 कैरेट सोना आज प्रति 10 ग्राम 42545 रुपये बिक रहा है। 

चांदी प्रतिकिलो 90666 रुपये में बिक रही है। चांदी में लंबी छलांग दिख रही है। 

ग्लोबल मार्केट में सोना आज +2.32 बढ़कर 2,363.33 डालर में कारोबार कर रहा है।