सुन्दर फूलों की घाटी
: रंग-बिरंगे फूलों से भरा नजारा, आपके मन को मोह लेगा
हिमालय की गोद में बसा
है फूलों की घाटी
हिमालय की ऊंची घाटियों के बीच स्थित है फ्लावर नेशनल पार्क
उत्तराखंड के चमोली जिला और नेपाल तिब्बत बार्डर से
से घिरी है यह पार्क
यह बेहद ही खूबसूरत फूलों की घाटी है। मानसून के दिनों में यहां का नजारा गजब का होता है।
इस पार्क में लगभग 300 तरह के एलपाइन फ्लावर पाये जाते हैं।
इस पार्क को देखने में लगता है मानों रंग-बिरंगी कालीन बिछी हो।
यह पार्क लगभग 55 मील तक फैला है। इस पार्क को 1982 में राष्ट्रीय उद्धान का दर्जा दिया गया था।
यह मनमोहक
उद्यान दिल्ली से 595 किलोमीटर दूर है।
यह उद्यान जून से सिंतबर तक खुली रहती है। बाद में यह पूरी घाटी बर्फ से ढक जाती है।