करें भगवान शिव के द्वादश ज्योर्तिलिंग के दर्शन, और झटपट कर लें सभी इच्छाएं पूरी...दिए जा रहे गारंटी...

भगवान शिव ने भक्तों के कल्याण के लिए 12 ज्योतिर्लिंग प्रकट किये हैं। जो आज भी भक्तों का कल्याण कर रही है।

द्वादश ज्योतिर्लिंग का दर्शन करने वाला प्राणी शिवलोक में स्थान पाता है।

देश के अलग-अलग राज्यों में द्वादश ज्योतिर्लिंग स्थित है।

जो व्यक्ति सुबह-शाम इन बारह ज्योतिलिंर्गों का नाम लेता है, उसके सात जन्मों का पाप मिट जाता है।

द्वादश ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने वाला जन्म-मृत्यु के बंधन से मुक्त हो जाता है। और मोक्ष प्राप्त करता है।

सौराष्ट्रे सोमनाथं च श्रीशैले मल्लिकार्जुनम्। उज्जयिन्यां महाकालं ओम्कारम् अमलेश्वरम्॥

परल्यां वैद्यनाथं च डाकिन्यां भीमशङ्करम्। सेतुबन्धे तु रामेशं नागेशं दारुकावने॥

वाराणस्यां तु विश्वेशं त्र्यम्बकं गौतमीतटे। हिमालये तु केदारं घुश्मेशं च शिवालये॥

एतानि ज्योतिर्लिङ्गानि सायं प्रातः पठेन्नरः।