मुंबई। Sad News : इंडियन पाप सिंगर ऊषा उत्थुप के पति ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. ऊषा के पति जानी चाको टीवी देख रहे थे. तभी उन्हें कार्डियक अटैक आया और बेचैनी होने लगी. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्होंने सोमवार को कोलकाता में अंतिम साँस ले ली है.
Read More : Sad News : Rakhi Sawant को लेकर बुरी खबर, फैंस का रो रोकर हो रहा बुरा हाल…
Sad News : आपको बता दें की सिंगर के पति चाय की खेती का कारोबार करते थे. उषा और जानी की पहली मुलाकात 70 के दशक में कोलकाता के आइकॉनिक रेस्टोरेंट ट्रिंकाज में हुई थी. उन्होंने ऊषा के अलावा अपने पीछे दो बच्चों से भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं. सिंगर के पति का अंतिम संस्कार मंगलवार को किया जाएगा.