Weather Alert : बदला मौसम का मिजाज, मूसलाधार आंधी तूफान के साथ हुई बारिश, काफी संख्या में टूटे पेड़

गौरेला। Weather Alert : गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले से मौसम को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां अचानक मौसम ने करवट ले ली है। और तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई है। जिसमें काफी संख्या में पेड़ टूट गये हैं। वहीं मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। रविवार दोपहर बाद अचानक मौसम में परिवर्तन देखने को मिला। साथ ही ब्लैक आउट की स्थिति नीर्मित हो गई।
eather Alertआपको बता दें कि अचानक हुई बारिश व ओलावृष्टि से मौसम खुशनुमा हो गया है। वहीं क्षेत्र में ब्लैक आउट की स्थिति बनी हुई है। अचानक बदलाव आने के चलते जबलपुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे और पेंड्रा-मनेंद्रगढ़ मार्ग में कई जगह से बंद हो गये हैं। जगह-जगह पेड़ गिर हुये हैं। जिसे आज हटाने का काम चल रहा है। इतना ही नहीं नेशनल हाइवे में गिरे पेड़ों के चलते वाहनों की लंबी लाइनें लग गई।
Read More : CG NEWS : भाजपा राज में अपराधियों का हौसला बुलंद, रोज हो रही हैं लूट-डकैती अपहरण व रेप Weather Alert
Weather Alert : भारी बारिश व पेड़ गिरने से कई मकान क्षतिग्रस्त हो गये हैं। इतना ही नहीं क्षेत्र के किसानों की फसलें पूरी तरह खराब हो गये हैं। स्थानीय प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इस तरह के तूफान ने लंबे समय बाद क्षेत्र में कहर बरपाया है। वहीं बिजली गिरने से एक शख्स की मौत हो गई. साथ ही कई घरों में लगे टिन के शेड भी उड़ गए हैं। लोगों के घरों घरेलू सामान भी नुकसान हो गया है।