सुकमा। Naxali Surrender : सुकमा से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां 5 महिला समेत 14 नक्सलियों ने एक साथ सरेंडर किया है. जिनमें से 8 लक्सलियों पर 16 लाख का इनाम भी था. नक्सलियों ने आज पुलिस और CRPF के बीच सरेंडर किया है. ये सभी नक्सली जिले अलग अलग क्षेत्रों में सक्रिय थे. जिन्होंने आज सरेंडर किया है.
Naxali Surrender : आपको बता बता दें सभी आत्म समर्पित नक्सलियों को छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति के तहत प्रोत्साहन राशि और पुनर्वास नीति का लाभ दिया जायेगा। ईनामी नक्सलियों के सरेंडर को सरकार बड़ी सफलता के रूप में देख रही है. सरकार ने नक्सल खात्मा के लिये 31 मार्च 2026 का समय निर्धारित किया है. जिसके बाद नक्सलियों में भय बढ़ता जा रहा है. और सरेंडर करते जा रहे हैं.