सुकमा। CG NEWS : जिले के सुकमा के ब्लॉक मेहता बालक आश्रम में घोर लापरवाही देखी जा रही है. यहां बच्चों के भविष्य अंधेरे मे रहा जा रहा है. सबसे बड़ी समस्या बच्चों को मीनू के हिसाब से खाना नहीं दिया जा रहा है. दूसरा कर्मचारियों के रहते बच्चों से काम कराया जा रहा है. तीसरी बड़ी समस्या पढ़ाई के समय बच्चों से कंबल गद्दा धूप में सूखाने कहा जा रहा है. और सबसे बड़ी समस्या तो अधीक्षक का है जो न ही दिन में रहते हैं न ही रात में आश्रम पर रहते हैं. हप्ते मे एक बार अधीक्षक बालक आश्रम में आता है.पूरे मामले को लेकर जब फ़ोन सहायक आयुक्त किया गया तो फ़ोन रिसीव नही किया।
आपको बता दें कि सबसे बड़ी बात यह है कि आश्रम में बच्चों की संख्या 50 भी नही है.
CG NEWS : सुकमा कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने सख्त चेतावनी दी है कि किसी भी आश्रम में बच्चों के खाना में किसी प्रकार लापरवाही नही होनी चाहिए नही तो अधीक्षक के ऊपर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। अब देखना होगा कि अधीक्षक के ऊपर क्या कार्यवाही होती है.







