सूरजपुर। Local News : एक के बाद एक बसंत पंडो को सम्मान मिल रहा है. जिससे उनका ख़ुशी का ठिकाना नहीं है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अंबिकापुर प्रवास के दौरान प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद शुक्ल के दत्तक पुत्र बसंत पण्डो से मुलाकात एवं सम्मान किया था. जिसके बाद छत्तीसगढ़ की पूर्व राज्यपाल अनुसुइया उईके ने आज वीडियो कॉलिंग कर बसंत पण्डो बधाई दी है.
Read More : Local News : मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का फूटा गुस्सा, PWD एसडीओ को लगाई जमकर फटकार
Local News : साथ ही उन्होंने बसंत पण्डो से मिलने की इच्छा जताई है. और कहा आपके बारे में जानकारी नही थी. नहीं तो आपसे जरूर मिलते आती. उन्होंने बसंत पंडो से स्वास्थ की जानकारी भी लिया। और कहा राष्ट्रपति के हाथों से सम्मानित होने पर बधाई दी. वहीं बसंत पण्डो ने उन्हें पण्डो नगर आने का नेवता दिया और उनका धन्यवाद भी किया।





