CHHATTISGARH

Junior Miss India का ऑडिशन 23 को, 20 राज्यों में हो रहा ऑडिशन, चयनित प्रतिभागियों को सेलेब्रिटी ट्रेनर्स से मिलेगी ट्रेनिंग

रायपुरJunior Miss India सीजन–3 के ऑडिशन 23 जून को राजधानी रायपुर के पंडरी स्थित सिटी सेंटर मॉल में आयोजित है, उक्त जानकारी देते हुए छग प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन की मीडिया प्रभारी कविता राठी ने कहा कि अपने 2 सीजन को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के पश्चात अब जूनियर मिस इंडिया की टीम द्वारा सीजन–3 के तहत अलग-अलग राज्यों में पहुंच कर इंडिया की अगली सुपरस्टार सर्च किया जा रहा है।

श्रीमती राठी ने कहा कि यह देश का सबसे बड़ा किड्स फैशन शो है जहां चयनित प्रतिभागियों को सेलेब्रिटी ट्रेनर्स द्वारा विशेष रूप से डिजाइन्ड मॉडलिंग ट्रेनिंग और ग्रूमिंग दी जाएगी। वही बच्चों की पर्सनेलिटी को निखारने फैशन इंडस्ट्री के एक्सपर्ट्स के विशेष निगरानी में प्रोफेशनल शूट करवाया जाएगा जिससे मॉडलिंग क्षेत्र में आगे बढ़ने के इकछुक प्रतिभागियों को बेसिक क्लीयर रहे. वही मॉडलिंग की बारीकियों को आराम से समझा जा सके।

Read More :  CG NEWS : माहेश्वरी समाज की महिलाओं ने साड़ी वॉकेथान का किया आयोजन, तीजन बाई बनकर पहुंची प्रतिभागी ने मोह मन  Junior Miss India 

Junior Miss India : आपको बता दे कि जीतने वाले विजेताओं को टीवी फिल्म एड में भी जगह दी जाएगी। शो में केवल 5 से 16 वर्ष की आयु के प्रतिभागी भाग ले सकेंगे। रायपुर के पश्चात बैंगलोर में 30 जून को और अहमदाबाद में 7 जुलाई को इसके ऑडिशन रखे गए है। रायपुर ऑडिशन में प्रतिभागियों की रिपोर्टिंग टाइम सुबह 10:30 बजे है जहां शाम 4 बजे तक ऑडिशन लेकर प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन करवाने वाले प्रतिभागियों को 2 हजार रुपयों के गिफ्ट भी दिए जाएंगे।

Read More : CG NEWS : महेश नवमी पर्व पर आयोजित होगा साड़ी वॉकेथान, महान हस्तियां बन पहुंचेगी महिलाए  Junior Miss India 

आपको बता दें कि 23 जून को ही पश्चिम बंगाल के कलकत्ता में भी आयोजित किया जा रहा है। इसके बाद चंडीगढ़, चेन्नई, रांची, देहरादून, दिल्ली,गोवा, गुरुग्राम, हैदराबाद, इंदौर, जयपुर, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, पुणे, रांची, सूरत सहित कई बड़े शहरो में टीम द्वारा ऑडिशन लिए जाएंगे। टीम ने हेल्पलाइन नंबर (9004991488,9004558809)भी जारी किया है जहां किसी भी व्यक्ति द्वारा कॉल कर कार्यक्रम की जानकारी हासिल की जा सकती है।

Related Articles

Back to top button