NATIONAL

Viral Video : ट्रेन में लटक कर बेटी बना रही थी रील, माँ ने जमकर कर दी धुनाई, देखें वीडियो …

नई दिल्लीViral Video : सोशल मीडिया में लाइक और फॉलो पाने के लिये लोग आज क्या-क्या नहीं करने लगे हैं. वो इस वीडियो से साफ़ हो रहा है. ऐसे में सभी माँ-बाप को क्या करने की जरुरत है. ये इस वीडियो से आप लोग साफ समझ सकते हैं. इस वीडियो में एक लड़की चलती ट्रेन से लटककर रील बना रही थी. फिर मम्मी ने बेटी की जमकर पिटाई कर दी. इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया में मम्मी की जमकर तारीफ हो रही है. और अन्य मम्मियों को ऐसे ही करने कहा जा रहा है.

Read More : Viral Video : पुलिसकर्मी का ठेले वाले से 2000 रुपए रिश्वत लेते वीडियो वायरल…

Viral Video : एक ने सोशल मिडिया में लिखा है. क्या पूरे देश में इस तरह के स्वच्छ भारत अभियान की आवश्यकता है? तो वही दूसरे यूजर ने लिखा है. रील की सनक में जान के भी नहीं परवाह। ट्रेन के दरवाजे पर लड़के का हाथ पकड़ कर लड़की ने बनाई रील, बेहद खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा वायरल।

Related Articles

Back to top button