रायपुर। RAIPUR BREAKING : राजधानी रायपुर के माना थाना क्षेत्र दुखद खबर सामने आ रही है. यह ब्लू वाटर में दो छात्र डूब गये हैं. दोनों के नाम जयेश साहू और मृदुल वंजारिया बताया जा रहा है. दोनों कक्षा 10 वीं के छात्र थे. 7 से 8 छात्र अपने दोस्तों के साथ ब्लू वाटर घूमने पहुंचे थे. नहाने के दौरान गहरे पानी मे दोनों छात्र डूब गये. सूचना के बाद मौके पर एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौजूद है. जो रेस्क्यू अभियान जारी लगातार चला रही है.








