सूरजपुर। CRIME NEWS : सूरजपुर जिले के दूरस्थ अंचल चांदनी बिहारपुर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां एक शराबी पति ने तीन बच्चों की मां यानी अपनी ही पत्नी को शराब के नसे में पत्थर व डंडे से मार कर मौत के घाट उतार दिया है. साथ साक्ष्य मिटाने पत्नी के शव को अपने ही घर के कुएं में फेंक दिया। जिससे किसी को पता न चले.
Read More : CRIME NEWS : जोरा मैदान में छात्र से मारपीट का सनसनीखेज मामला, FIR दर्ज
दरअसल, चांदनी बिहारपुर थाना क्षेत्र के नवाटोला माझापारा का रहने वाला अशोक रजक अपनी पत्नी देवकुमारी से आए दिन शराब के नसे में विवाद करता था. बिती रात भी शराब के नसे में विवाद के दौरान घर में रखे बांस के डंडे और मसाला पिसने के लिए उपयोग किए जाने वाले पत्थर से ताबड़तोड़ हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
CRIME NEWS : इसके बाद शव को छिपाने के लिए अपने ही घर के कुएं में फेंक उपर से पुआल ढंक दिया। बताया जा रहा है मारपीट के दौरान छोटे-बेटे ने बिच बचाव करने की कोशिश की लेकिन उसे भी मारने की कोशिश शराबी ने की. जहां बच्चे ने भागकर अपनी जान बचाई और डरे सहमें बच्चे ने घटना की जानकारी अपने बड़े भाई को दी. घटना की सुबह बड़े बेटे ने परिजनों के साथ मिलकर अपनी मां देवकुमारी की पताशाजी करने लगा.
Read More : CRIME NEWS : राहगिरों से अवैध वसूली पर कवर्धा पुलिस ने की गिरफतारी, 6 बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे
CRIME NEWS : इसी दौरान अपने ही घर के कुएं में झांककर देखा तो पुआल के नीचे शव दिखाई दिया। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को बाहर निकलवाया व एफ एस एल टीम की मौजूदगी में जांच पड़ताल में जुट गई है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति अशोक फरार बताया जा रहा है जिसकी पताशाजी पुलिस के द्वारा की जा रही है.




