Overrated Liquor : जगलदपुर में रक्षक कंपनी व आबकारी अधिकारी की मिलीभगत से खेला जा रहा ओव्हररेट का खेल, ग्राहकों के आंखों में झोंका जा रहा धूल

रायपुर। Overrated Liquor : प्रदेश में बीजेपी जिन मुद्दों की उंगली पकड़कर ेसत्ता में काबिज हुई है। उनमें आबकारी घोटाला, पीएससी भर्ती घोटाला व गोठान घोटाला प्रमुख रहे हैं। अब सत्ता में आने के बाद उसी राह में नजर आने लगी है। बस्तर संभाग इस रेस में सबसे आगे नजर आ रही है। यहां जिला आबकारी अधिकारी के संरंक्षण में जमकर ओव्हर रेट का खेल-खेला जा रहा है।
हाल में मामला जगदलपुर के चांदनी चौक स्थित विदेशी मदिरा दुकान से सामने आयी है। जहां का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में 170 रुपये कीमत की फ्रंट लाइन शराब को 200 रुपये में बेचा जा रहा है।
Read More : Anwar Dhebar के पिता के खेत में मिले शराब घोटाले के सबूत, जमीन में छिपाए गए थे होलोग्राम Overrated Liquor
Overrated Liquor : जगलदपुर में रक्षक कंपनी का काम चल रहा है। जिसकी मनमानी खुलकर सामने आने लगी है। रक्षक कंपनी के इशारे पर यहां सेल्समेन बोतल में लगी एमआरपी स्क्रैच कर ग्राहकों के आंखों में धूल झोक रहे हैं। और मनमानी कीमत वसूलने का काम जोरों पर कर रहे हैं।
बस्तर संभाग में मात्र जगदलपुर के चांदनी चौक स्थित मदिरा दुकान में ओव्हर रेट का खेल नहीं खेला जा रहा है। बल्कि बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा, जगदलपुर में जमकर ओव्हर रेट का खेल खेला जा रहा है। यहां से भी इस तरह की खबरें सामने आने लगी है।
Read More : Tilda Liquor Store में जमकर खेला जा रहा ओव्हररेट, कटिंग व कोचियागिरी का खेल, प्रभारी प्रजापति की मिलीभगत आ रही सामने! Overrated Liquor
Overrated Liquor : आपको बता दें कि यहां गोवा बोतल 520 का 600 में, फ्रंट लाइन क्लासिक बोतल 680 रुपये एमआरपी की 750 रुपये बेचा जा रहा है। वहीं 170 रुपये का क्वाटर को 200 में बेचा जा रहा है। इतना ही नहीं पार्टी स्पेशल डिलक्स अद्धी 340 रुपये एमआरपी वाली 400 रुपये में बेचा जा रहा है।
बस्तर संभाग के मदिरा दुकानों में उपरोक्त ब्रांड शराबों को 30 रुपये से लेकर 100 रुपये तक अधिक वसूल कर बेचा जा रहा है। कंपनी की मनमानी और अधिकारियों की दबंगई से बस्तर संभाग के मदिराप्रेमी छला हुआ महसूस कर रहे हैं।