Radhika Kheda कांग्रेस के उड़ाये होश, बोली-जब मैं रोयी तब कोई नहीं बोला, जब मैं गिड़गिड़ाई तब कोई नहीं बोला…
नई दिल्ली। Radhika Kheda विवाद अभी तक शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। राधिका खेड़ा और सुशील आनंद शुक्ला के बीच राजधानी रायपुर के कांग्रेस भवन से शुरू हुआ विवाद आज एक सप्ताह से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी थमने का नाम नहीं ले रहा है।
Radhika Kheda और शेखर सुमन ने भाजपा का थामन थाम लिया है। जिसके बाद भाजपा-कांग्रेस एक दूसरे पर छिंटाकंसी से बाज नहीं आ रहे हैं। इस बीच राधिका खेड़ा कांग्रेस भवन से शुरू हुये विवाद को फिर कुरेद दिया है।
Read More : BSE में मचा कोहराम, निवेशकों के डूबे सात लाख करोड़ से अधिक रकम… Radhika Kheda
Radhika Kheda : सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्वीटर के जरिये ट्वीट करते हुये लिखा है। जब मैं रोयी तब कोई नहीं बोला, जब मैं गिड़गिड़ाई तब कोई नहीं बोला, जब मेरा वीडियो वायरल हुआ तब कोई नहीं बोला, जब न्याय मांगा तब कोई नहीं बोला, जब नेताओं के पास गई तो कोई नहीं मिला। अंत मैं जब पार्टी को अलविदा कह दिया तो सबकी जुबान चलने लगी। ना आप बेटी के हुए ना प्रभु श्री राम के हुए। लिख लो, 4 जून के बाद किसी काम के भी नहीं रहोगे।
जब मैं रोयी तब कोई नहीं बोला
जब मैं गिड़गिड़ाई तब कोई नहीं बोला
जब मेरा वीडियो वायरल हुआ तब कोई नहीं बोला
जब न्याय मांगा तब कोई नहीं बोला
जब नेताओं के पास गई तो कोई नहीं मिला
अंत मैं जब पार्टी को अलविदा कह दिया तो सबकी ज़ुबान चलने लगी
ना आप बेटी के हुए ना प्रभु श्री राम के… pic.twitter.com/y3Ji7tBa7D
— Radhika Khera (@Radhika_Khera) May 9, 2024