CHHATTISGARH

liquor price : आबकारी विभाग और प्रशासन की टीम ने अग्रेंजी शराब दुकानों में की ताबड़तोड़ कार्यवाही, लगातार मिल रहे थे ओवर रेट की शिकायत

जगदलपुर (7999118001)liquor price : जगदलपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां आबकारी विभाग और प्रशासन की टीम ने लगातार ओवर रेट और कोचिया को बेचने की मिल रही शिकायत के बाद आज अग्रेंजी शराब दुकानों में ताबड़तोड़ कार्यवाही की है. जिसके बाद इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया है.

Read More : Overrated Liquor : कोंडागांव में ओव्हर रेट का खेला जा रहा खेल, प्लेसमेंट कर्मचारियों पर आबकारी अधिकारी मेहरबान  liquor price 

liquor price : आपको बता दें कि आज की छपेमार कार्यवाही कलेक्टर हरिस एस के निर्देश पर अपर कलेक्टर सीपी बघेल ने की है. यह जाँच पूरी तरह गोपनीय रखने का प्रयास किया गया. जाँच में पाया गया कि सभी दुकानों में निर्धारित व प्रिंट रेट में ही शराब बेचे जा रहे थे. साथ ही सीसीटीवी फुटेज में भी निर्धारित मात्रा में शराब विक्रय करते पाया गया है. जाँच अधिकारियों ने कलेक्टर को जांच रिपोर्ट सौप दी है।

Read More : Overrated Liquor : जगदलपुर चांदनी चौक के बाद सुकमा से ओव्हररेट का मामला आया सामने, सवालों के घेरे में आबकारी विभाग

 

Read More : Overrated Liquor : जगलदपुर में रक्षक कंपनी व आबकारी अधिकारी की मिलीभगत से खेला जा रहा ओव्हररेट का खेल, ग्राहकों के आंखों में झोंका जा रहा धूल

Related Articles

Back to top button