BJP Ka Gunda Raj : भाजपा नेता की दबंगई! राजनांदगांव में भाजपा नेता की गाड़ी से अवैध शराब जब्त, देखें वीडियो …

राजनांदगांव। BJP Ka Gunda Raj : भाजपा नेता की दबंगई का वीडियो वायरल हो रहा है. पूरा मामला राजनांदगांव जिले का है. जहां राजनांदगांव में भाजपा नेता की गाड़ी से अवैध शराब पकड़ी गई है. पुलिस की जाँच के दौरान नेताजी पुलिस पर रौब झाड़ते वीडियो में साफ दिखाई दे रहे हैं. इतना ही नहीं नेता जी पुलिस वालों को कहते दिख रहे हैं. बात कर लो एडिशनल एसपी से.
आपको बता दें कि धनगांव क्षेत्र में मंगलवार को पुलिस ने पूर्व पार्षद दीपक चौहान की गाड़ी से शराब की खेप बड़ी पकड़ी है. लाल बाग़ थाना क्षेत्र का मामला बताया जा रहा है.
Read More : BREAKING NEWS : स्कूली छात्रों के लिये आ रही बड़ी खबर, साल में दो बार देनी होगी 10वीं बोर्ड की परीक्षा BJP Ka Gunda Raj
BJP Ka Gunda Raj : वीडियो में नेता साफ कहते दिख रहे हैं इन्हें इतना भी नहीं पता कि बीजेपी वाले हैं चुनाव चल रहा है जीत रहे हैं तो ले जा रहे हैं. आप बात कर लो एडिशनल एसपी से. खबर यह भी है कि नेता जी ने इस दौरान प्रदेश स्तर के एक नेता से फोन पर बात भी की.
भाजपा नेता की दबंगई!
राजनांदगांव में भाजपा नेता की गाड़ी से अवैध शराब पकड़ी गई, फिर भी नेताजी पुलिस पर रौब झाड़ने पहुंच गए—”सरकार हमारी है!”
शराब भी इनकी, कानून भी इनका?
#भाजपा_की_गुंडागर्दी pic.twitter.com/13i8AhmKcD
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) February 25, 2025