रायपुर। Local News : श्री राधा सखी परिवार द्वारा ऋषि पंचमी उद्यापन एवं अष्टोत्तर श्रीमद् 108 भागवत कथा यज्ञ के आयोजन को लेकर शुक्रवार को बैठक संपन्न हुई, उक्त जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी कविता राठी ने बताया कि वृंदावन के आचार्य पुनीत कृष्ण महाराज द्वारा जान यज्ञ कराया जाएगा जिसके लिए कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर जिम्मेदारी बांटी गई।
Local News : वही राधा सखी परिवार महिला समिति की अध्यक्ष अंजना अग्रवाल ने बताया कि यज्ञ के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है एवं पितृ शांति सहित पितृ मोक्ष हेतु पोथी पाठ भी आयोजित है। ऋषि पंचमी का उद्यापन 28 अगस्त को एवं श्रीमद भागवत कथा का आयोजन 29 अगस्त से प्रारंभ होगा जिसका समापन 4 सितंबर को होगा। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु वन बंधु परिषद, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन(उमंग शाखा) सहित सोनी समाज एवं हम साथ साथ है फाउंडेशन भी विशेष सहयोग दे रहे है।
Read More : Local News : कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ता आज करेंगे ईडी दफ्तर का घेराव, विद्वेषपूर्ण कार्यवाही के विरोध में जंगी प्रदर्शन
Local News : बैठक में प्रमुख रूप से अंजना अग्रवाल, मीनाक्षी अग्रवाल, अनिता अग्रवाल, चंचल अग्रवाल, हेमलता बंसल,रश्मि गोयल,बिंदिया अग्रवाल, सविता गुप्ता,अनिता खंडेलवाल, विजिया अग्रवाल, मीनू अग्रवाल, किरण छाछरिया मौजूद रहे। कार्यक्रम का हिस्सा बनने के इच्छुक भक्त 9329115318,8602425250,9424205406 पर संपर्क कर सकते है।