CG MOVIE : एक छोटे से गाँव में पले-बढ़े मोहित का सपना था कि वे एक दिन कुछ बड़ा करने और इसी विचार ने उन्हें फ़िल्म निर्माता बनने का रास्ता सुझाया, लेकिन उनके पास न तो संसाधन थे, ना ही फ़िल्म निर्माण का अनुभव और न ही कोई गॉडफादर उनके पास था तो सिर्फ़ उनका जुनून, मेहनत और सपनों को हकीकत में बदलने का दृढ़ संकल्प ने सफलता की अद्भुत मिसाल पेश किया है। एन माही फिल्म प्रोडक्शन के साथ ही एन माही ओटीपी ऐप और मां मालती देवी फाउंडेशन को भी संचालित कर रहे हैं।
CG MOVIE : एक ओर जहां लोग पढ़ लिख कर नहीं पहुंच पाते वहा वो अपने बुद्धि और दूरदर्शिता के कारण पहुंच गए। 27 अक्टूबर, सोमवार 2025 को निर्माता मोहित साहू का जन्मदिन के अवसर बधाई देने उनके प्रशंसक की उमडे़गी सैलाब। वही आज एन माही फिल्म्स ओटीटी ऐप को भी पूरे एक साल पूरे हो गए हैं, जिसका पहला वर्षगांठ मनाने की भव्य तैयारी भी की गई है। दूसरों से एक कदम आगे बढ़कर ना केवल छत्तीसगढ़ी भाषा, बल्कि हिंदी,उड़िया,बंगाली, गुजराती, सिंधी, भोजपुरी भाषा को भी तवज्जो दिया और एन माही फिल्म्स ओटीटी ऐप को छत्तीसगढ़ की सीमा से पार मनोरंजन को दिगर प्रादेशिक क्षेत्रों में भी प्रसारित कर इसे प्रत्येक व्यक्ति, हर वर्ग के लिए अनुकूल बनाया।
सफलता का पहला पड़ाव
CG MOVIE : जानकी भाग -1 छत्तीसगढ़ की बहुचर्चित फिल्मों में शुमार होता है, भले ही यह फिल्म थियेटर तक नहीं पहुंच पाई, परन्तु बिना रिलीज हुए भी क्षेत्रीय व्यापक प्रयास के तौर पर आल ओवर इंडिया में इसके स्क्रीनिंग की चर्चा छालीवुड से टालीवुड और बालीवुड के जरिए पूरे देश में रही। आज एन माही फिल्म्स ओटीटी ऐप ने अपना ऐतिहासिक एक वर्ष पूरा कर लिया है, ऑफलाइन डाउनलोड भी चालू किया गया है, यह सफर एन माही फिल्म्स ओटीटी ऐप के लिए सफलता का पहला पड़ाव है। हालांकि इस दौरान कई उतार चढ़ाव भी आए, परन्तु इसे सबक के तौर पर ग्रहण किया और हर मुश्किल भरे पल में यही सीखा कि यदि जनता का दिल जीत लिया तो समझो मंजिल दूर नहीं।
Read More : CG MOVIE : चंदामामा’ डांस प्रतियोगिता में रतनपुर का डॉस ग्रुप अव्वल, रायपुर का हल्दी ग्रुप को द्वितीय मिला पुरस्कार
CG MOVIE : मोहित साहू कहते हैं कि जनता ने हम पर जो भरोसा जताया है, उससे हमारा आत्मविश्वास बढ़ा है, अब जब लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है, तब ऐसे में जनता के आशीर्वाद से एन माही फिल्म्स ओटीटी ऐप नए उत्साह के साथ, नई सुबह का नया सूर्य बनकर उभरे तो आश्चर्य क्या…इसके लिए एन माही फिल्म्स ओटीटी ऐप से जुड़े सभी सदस्य, सब्सक्राइबर, चाहने वाले, और मार्गदर्शन करने वाले फिल्मों से जुड़े लोगों के प्रति हम आभार व्यक्त करते हैं।









