नई दिल्ली। Earthquake : आज सुबह तड़के 6:10 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये. आज सुबह आये भूकंप का केंद्र बंगाल की खाड़ी था. अब तक किसी प्रकार की जान माल की नुकसान की जानकारी नहीं मिल पायी है.
Read More :Save Hasdev : दोस्त अडानी को लाभ पहुंचाने उजाड़ा जा रहा सेंट्रल इंडिया का फेफड़ा, 841 हेक्टेयर में फैले परसा के जंगलों में भी कटाई शुरु
Earthquake : जानकारी के अनुसार, आज आये भूकंप हल्के से मध्यम स्तर का था, जिससे हल्की कंपन महसूस की गई है. भूकंप के झटकों के चलते स्थानीय लोगों में भारी दहशत का माहौल बन गया है. भूकंप से अभी तक किसी प्रकार हानि की पुष्टि नहीं हो पायी है. घटना पर भूवैज्ञानिक निगरानी रखे हुये हैं.