रायपुर। RAIPUR NEWS : एकल श्रीहरि कथा योजना के द्वारा विगत एक माह से चल रहे व्यास प्राथमिक वर्ग का समापन शनिवार को हुआ,मीडिया प्रभारी कविता राठी ने बताया कि इस दौरान वनवासियों को प्राथमिक – श्रीराम कथा, धार्मिक भजन, हिन्दू जागरण के साथ सामाजिक कार्यो और कथाकार बनने के सभी गुण – स्वभाव आदि का प्रशिक्षण दिया गया।वर्ग के समापन अवसर पर सत्यनारायण भवन कालीनगर पंडरी में वन बंधु परिषद के पदाधिकारियों ने पहुंचकर वनवासी भाई–बहनों का हौसला बढ़ाया एवं मार्गदर्शन दिया। इस वर्ग के पूर्ण होने के पश्चात सभी 23 वनवासी आगे के प्रशिक्षण हेतु गुजरात रवाना होंगे।
Read More : RAIPUR NEWS : शहीद लेफ्टिनेंट राजीव पांडे को शहादत दिवस पर किया गया नमन… दुश्मनों के अभेद्य किले पर लहराया था तिरंगा
RAIPUR NEWS : प्रदेश उपाध्यक्ष अनिता खंडेलवाल एवं महिला समिति अध्यक्ष कांता सिंघानिया ने बताया कि समापन अवसर पर मुख्य रूप से राजीव नंदे,सुलोचना बंका,वार्ष्णेय जायसवाल,सरल मोदी, अनिता खंडेलवाल,कांता सिंघानिया, माऊजी भाई पटेल,राजवीर अहिरवार,बिंदिया अग्रवाल, डॉ.किरण छावछरिया,कविता राठी, आभा मिश्रा, अर्चना अग्रवाल,कांता अग्रवाल, प्रेमलता बिसेन, मिनी पांडे,नीलम सिंघानिया,अनिता शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।