RAIPUR NEWS : RAIPUR. शारदा त्यागी ने प्रेसवार्ता में बताया कि उनकी पुत्री रेखा त्यागी का सुंदर नगर निवासी अमरनाथ त्यागी के पुत्र सूर्यकांत त्यागी से वर्ष 1999 में शादी हुई थी जिसके बाद से ही रेखा को लगातार मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाता रहा है। इसके साथ ही त्यागी पिता–बेटा द्वारा छलपूर्वक उनकी पुत्री रेखा के अधिकार एवं हक की वसीयतशुदा भूमि जो कि ग्राम – जोरा में स्थित है जिसका रकबा तकरीबन 6.5 एकड़ है को कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर अपने नाम पर राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करवा लिया गया है।
श्रीमती त्यागी ने बताया कि उनकी पुत्री रेखा की सूर्यकांत त्यागी से शादी के पश्चात पुत्र की चाह में 3 बार त्यागी पिता एवं उसके कुपुत्र द्वारा रेखा का जबरदस्ती दबावपूर्वक गर्भपात करवाया गया,इतना ही नहीं जब चौथी बार लिंग परीक्षण में पुत्र होने की जानकारी हुई तो उन्होंने निर्धारित तिथि के 4 दिन बाद उसे अस्पताल लेकर गए क्योंकि उनका कहना था कि शुभ मुहरत में ही डिलीवरी कराना है जिससे घर में स्वयं राम जन्म लेंगे,इस लापरवाही के चलते रेखा का पुत्र मृत्य पैदा हुआ है। इस दौरान रेखा ने अपने चाचा ससुर श्री हरिसिंह त्यागी को अपनी आपबीती बताते हुए उनसे मदद मांगी जिस पर चाचा ससुर हरिसिंह द्वारा रेखा को सुरक्षित मेरठ उसके मायके लाया गया।
Read More : RAIPUR NEWS : व्यापारी संघ ने खोला मोर्चा, बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने 3 दिन का दिया अल्टीमेटम…
RAIPUR NEWS : इसके बाद रेखा के ससुर अमरनाथ त्यागी द्वारा वर्ष 2006 में रेखा व चाचा ससुर हरिसिंह त्यागी को बहला फुसलाकर वापस रायपुर लाया गया जहां कुछ माह बाद ही हरिसिंह त्यागी को अस्पताल लेजाकर उन्हें मृत्य घोषित कर दिया गया जो कि जांच का विषय है ।
रेखा द्वारा पुनः एक बेटी को जन्म दिया गया था जिसके बाद उसे लगातार मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते हुए अश्लील गाली–गलौज कर जान से मारने की धमकी दी जाती थी।घर में रेखा त्यागी और उसकी बेटी को कमरे में बंद कर रखा जाता रहा और मारपीट कर मन में डर एवं दहशत का माहौल निर्मित कर नाती को मेरठ भेज दिया क्योंकि वो उन्हें भोज लगती थी।
Read More : RAIPUR NEWS : मम्मी भये महापौर तो डर काहे का…बीच सड़क बेटे ने मनाया जन्मदिन, कलेक्टर-SP ने दी नसीहत, कार्यवाही की किसी ने नहीं उठाई जहमत
RAIPUR NEWS : इसके बाद रेखा के अधिकार एवं स्वामित्व की भूमि को कुटरचित दस्तावेजों के माध्यम से अपने नाम पर दर्ज करवा बड़ी अवैध प्लाटिंग कर लोगो को विक्रय किया जाता रहा,वही शासन को भी धोखे में रखकर करोड़ों की क्षति पहुंचाई गई,जिसका विरोध करने पर रेखा को घर से बाहर निकाल दिया जिसके पश्चात रेखा अपने मायके मेरठ वापस पहुंच अपने साथ हुई धोखाधड़ी की जानकारी परिवारजनों को दी।
शारदा ने प्रेस को जानकारी दी कि पूर्व में भी अमरनाथ एवं उसके पुत्र के खिलाफ तेलीबांधा थाना में तत्कालीन थाना प्रभारी को शिकायत की गई थी परंतु आज दिनांक तक उस शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। अमरनाथ ने दावा किया था कि उसकी पहुंच बहुत ऊपर तक है एवं पुलिस उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती। फिलहाल पूरे मामले की शिकायत सम्पूर्ण दस्तावेजों के साथ वर्तमान तेलीबांधा थाना प्रभारी एवं एसएसपी रायपुर सहित राजस्व अनुभिवागीय अधिकारी को कर दी गई है जहां मामले की जांच जारी है।
Read More : RAIPUR NEWS : भगवान भरोसे सड्ढूवासी, गड्ढों और अव्यवस्थाओं से जूझ रहे कॉलोनीवासी
RAIPUR NEWS : प्रेसवार्ता का उद्देश्य अमरनाथ एवं सूर्यकांत त्यागी की सच्चाई सामने लाने एवं शासन–प्रशासन से बेटी रेखा के अधिकार की भूमि वापस दिलवाने की मांग को लेकर की गई है। श्रीमती शारदा का कहना है कि उनकी पुत्री के साथ हुए दरिद्रतापूर्ण दुर्व्यवहार से देहशित रेखा अब छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर आने के नाम पर ही कांप उठती है, शारदा का दावा है कि रेखा के पति एवं ससुर द्वारा षडयंत्र रचकर उनकी बेटी की हत्या की अथवा कार्यवाही जा सकती है। उक्त प्रेसवार्ता में भारतीय संत सनातन धर्म रक्षा संघ के अध्यक्ष राहुल तिवारी,समाजसेवी सौरभ सुराना,विवेकजोशी मौजूद रहे।