रायपुर। RAIPUR NEWS : शहीद लेफ्टिनेंट राजीव पांडे को ऑपरेशन मेघदूत के तहत सियाचिन ग्लेशियर में दुश्मनों की एक चौकी को हासिल करने का उत्तरदायित्व दिया गया था। 21000 फीट ऊंची दुर्गम चोटी तक पहुंचने के लिए 3 किलोमीटर का बर्फीला इलाका तथा12000 फीट की दीवार पार करना आवश्यक था । 29 मई 1987 को उन्होंने व उनके साथियों ने इस चौकी पर आक्रमण कर दुश्मनों की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ी क्षति पहुंचाई ।
Read More : RAIPUR NEWS : लिंग परीक्षण करवा बेटी होने के कारण 3 बार करवाया गर्भपात,घर से बाहर निकाल ससुर–पति ने हड़प ली जमीन,अब लगा रही न्याय की गुहार
RAIPUR NEWS : इस कार्यक्रम को अंजाम देते समय वे तथा उनके पांच अन्य साथी वीरगति को प्राप्त हुए उनके इस प्रबल प्रयास के फल स्वरुप 29 जून 1987 को भारतीय सेना ने इस चौकी पर अपना कब्जा कर लिया उनके इस अदम्य साहस व वीरता के लिये 26 जनवरी 1988 को भारत के राष्ट्रपति ने मरणोपरांत वीर चक्र से अलंकृत किया।
Read More : RAIPUR NEWS : पहलगाम शहीद के परिवार को MATS विश्वविद्यालय द्वारा पूर्ण छात्रवृत्ति प्रदान
RAIPUR NEWS : इसी तारतम्य में राज्य सैनिक बोर्ड छत्तीसगढ़ के संचालक ब्रिगेडियर विवेक शर्मा (विशिष्ट सेवा मेडल )एवं कैप्टन (भारतीय नौसेना) ए के शर्मा समता कॉलोनी स्थित उनके निवास पहुंचकर शहीद परिवार को शाल, श्री फल एवं पुष्प गुच्छ भेटकर सम्मानित किया।