Ujjwal Deepak : बलौदाबाजार में हुई घटना अशांति फैलाने की साजिश, पूर्व मंत्री की भूमिका संदिग्ध
रायपुर। Ujjwal Deepak : बलौदाबाजर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शनकारियों द्वारा उत्पात मचाये जाने के बाद बीजेपी नेता उज्वल दीपक ने सोशल मीडिया के जरिये कई बड़े खुलासे किये हैं। जिसमें उन्होंने लिखा है-क्या छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में हुई घटना अशांति फैलाने की एक साजिÞश है? विश्वस्त सूत्रों के अनुसार कांग्रेस के एक पूर्व मंत्री (शराब के शौकीन) की भूमिका इस पूरी घटना में संदिग्ध है? इनकी बैंकॉक वाली वीडियो भी वायरल हुई थी?
सतनामी समाज शांति एवं सद्भाव के लिए जाना जाता है । इतिहास गवाह है की पूज्यनीय गुरु घासीदास के अनुयायी कभी भी इतना उग्र नहीं होते हैं। वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और गृहमंत्री विजय शर्मा से अनुरोध करते हुये लिखा है। छत्तीसगढ़ जैसे शान्तिप्रिय राज्य में ऐसी साजिÞशें रचने वाले अपराधियों को कटघरे में खड़ा करें और सख़्त से सख़्त कार्यवाही करें।
Read More : BIG BREAKING : बलौदाबाजार कलेक्टर कार्यालय को प्रदर्शनकारियों ने किया आग के हवाले, सैकड़ों गाड़ियां खाक… Ujjwal Deepak
Ujjwal Deepak : इतना ही नहीं सोशल मीडिया में बलौदाबाजार की घटना कल शाम से ही आग की तरह फैल गई है। और इस पूरे घटना को लेकर लोग अपनी अपनी प्रतिक्रिया देते दिख रहे हैं। जिसमें पुलिस और प्रदर्शनकारियों पर उंगली उठती दिख रही है।
वहीं बीजेपी पॉलिसी सेल के सदस्य उज्वल दीपक घटना में बराबर अपनी नजर रखे हुये हैं। और लोगों को न्याय को लेकर आश्वस्त करते दिख रहे हैं। आगे उन्होंने लिखा है-गिरौदपुरी छत्तीसगढ़ का प्रमुख तीर्थ है। बीजेपी सरकार में ऐसे कृत्य को कभी भी नहीं बख्शा जाएगा। विश्वास रखें।
क्या बलौदाबाज़ार में हुई घटना छत्तीसगढ़ में अशांति फैलाने की एक साज़िश है ?
विश्वस्त सूत्रों के अनुसार कांग्रेस के एक पूर्व मंत्री (शराब के शौक़ीन) की भूमिका इस पूरी घटना में संदिग्ध है ? इनकी बैंकॉक वाली वीडियो भी वायरल हुई थी ?
सतनामी समाज शांति एवं सद्भाव के लिए जाना जाता…
— Ujjwal Deepak (मोदी का परिवार) (@ujjwaldeepak) June 10, 2024