BIG BREAKING : बलौदाबाजार कलेक्टर कार्यालय को प्रदर्शनकारियों ने किया आग के हवाले, सैकड़ों गाड़ियां खाक…

BIG BREAKING : बलौदाबाजार जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां कलेक्टर कार्यालय घेराव करने पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने जमकर उत्पात मचाया है। कलेक्टर-एसपी कार्यालय को आग के हवाले कर दिया है। वहीं कर्मचारियों के सैकड़ों गाड़ियों में तोड़ फोड़ व पथराव किया गया है। घटना को लेकर प्रशासन में हल चल मच गई है।

आपको बता दें कि प्रदर्शनकारियों को रोकने में पुलिस के पसीने छूट गये हैं। बताया जा रहा है 3-4 हजार की संख्या में प्रदर्शनकारी पहुंचे हुये थे। जो काफी आक्रोशित नजर आ रहे थे। जिसके चलते पीछे के रास्ते से कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
Read More : BIG BREAKING : TDP ने की स्पीकर पद की डिमांड, दबाव की राजनीती में फंसी बीजेपी!
BIG BREAKING : सतनामी समाज के लोग आज उग्र प्रदर्शन करते हुये कलेक्टर कार्यालय पहुंचे थे। और अमर गुफा में हुए तोड़ फोड़ के मामले में CBI उइक जांच की मांग कर रहे थे। देखते ही देखते प्रदर्शनकारी उग्र हो गये। इतना ही नहीं प्रदर्शनकारियों ने आग बुझाने पहुंची दमकल वाहन को भी आग के हवाले कर दिया।

BIG BREAKING : हालत बेकाबू होता देख पुलिस बल बुलाया गया। हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। घटना को लेकर रायपुर से आला पुलिस अधिकारी नजर बनाये हुये हैं। सीएम साय ने बलौदाबाजार कलेक्ट्रेट आगजनी मामले में डीजीपी और सीएस को तलब किया है। साथ ही हाईलेवल जांच के निर्देश भी दिये हैं। सीएम ने प्रदर्शनकारियों से सख्ती से निपटने के निर्देश जारी किये हैं।