अम्बिकापुर | Ambikapur Breaking :अम्बिकापुर में नशे के सौदागरों पर आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. पिछले लम्बे समय से अवैध शराब बिकने की खबर आबकारी विभाग को मिल रही थी. जिस पर आज आबकारी विभाग ने उड़नदस्ता बनाकर कार्रवाई की है. कार्रवाई में सुरेश वर्मा, रवि ठाकुर और नरेंद्र तिर्की गिरफ्तार कर जेल भेजे गये हैं.
Read More : Ambikapur News : मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लगी आग, मची अफरा तफरी
Ambikapur Breaking : आपको बता दें कि नशे सौदागरों के कब्जे से उड़नदस्ता की टीम को 25 REXOGESIC, 25 AVIL इंजेक्शन, 22 लीटर महुआ शराब व 200 किलो महुआ लहान जब्त किया गया है. टीम ने पीजी कॉलेज ग्राउंड व बहेरापारा में घेराबंदी किया। आरोपियों के विरुद्ध NDPS व आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी TVS स्कूटी से इंजेक्शन सप्लाई की तैयारी में थे.आबकारी टीम ने मुखबिर की सूचना पर दबिश दी. सहायक जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। तीनों आरोपियों को न्यायालय में रिमांड पर प्रस्तुत पेश किया गया. जहां से आरोपियों को जेल भेजा दिया गया.







