बलरामपुर। CRIME NEWS : अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी पर बलरामपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है.कोतवाली पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली से 106 किलो से अधिक गांजा बरामद किया है। तस्कर उड़ीसा से मादक पदार्थ लेकर बिहार जा रहे थे. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना बलरामपुर थाना क्षेत्र की है, मुखबिर की सूचना पर टीम गठित कर कार्रवाई की गई। आरोपी से 106 किलो गांजा बरामद किया गया है। एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेजा गया है। जहां पुलिस को सूचना मिली थी कि एक ट्रैक्टर में गांजा छिपाकर बिहार ले जाया जा रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक भापेंद्र साहू की टीम ने देर रात नाकाबंदी की।
Read More : CRIME NEWS : धारदार चाकू के साथ रील्स बनाने वाले आधा दर्जन से अधिक गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से 7 नग धारदार चाकू जप्त
CRIME NEWS : कुछ ही देर बाद लाल रंग का महिन्द्रा ट्रैक्टर मौके पर पहुंचा, जिसे रोककर जांच की गई।जांच के दौरान पुलिस को ट्रॉली के नीचे वेल्डिंग कर बनाए गए गुप्त चेंबर से 75 पैकेट्स में भरा 106 किलो से अधिक गांजा मिला।







