खैरागढ़। BREAKING NEWS : वनांचल क्षेत्र के ग्राम लिमउटोला, सांकरी और गाड़ाघाट में डायरिया का प्रकोप फैल गया है। अब तक 50 से अधिक ग्रामीण बीमार हो चुके हैं, जबकि लिमउटोला निवासी समारु गोंड (37) की इलाज के दौरान मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में कैंप लगाकर उपचार व दवा वितरण कर रही है।
जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पूर्व गायत्री देवी के मृत्यु भोज में शामिल लोगों में 31 अक्टूबर से उल्टी-दस्त की शिकायतें शुरू हुईं। हालत बिगड़ने पर मरीजों को पांडादाह स्वास्थ्य केंद्र और खैरागढ़ सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें दो को राजनांदगांव रेफर किया गया है।
Read More : BREAKING NEWS : प्लास्टिक के गोदाम में लगी भीषण, वाहन जल कर खाक
BREAKING NEWS : स्वास्थ्य व पीएचई विभाग की टीम ने निरीक्षण कर पानी के सैंपल लिए हैं। प्राथमिक जांच में भोज स्थल के पास शौचालय व बोर के नजदीक होने से जल दूषित होने की आशंका जताई गई है।
सीएमएचओ डॉ. आशीष शर्मा ने बताया कि हालात नियंत्रण में हैं और टीम लगातार निगरानी में जुटी है। ग्रामीणों ने पेयजल की नियमित जांच और बोरवेलों की सफाई की मांग की है।






