बालोद। CG NEWS : बालोद जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहा डौंडीलोहारा विकासखंड के अंडी प्राथमिक शाला में बच्चे जर्जर भवन में पढाई करने को मजबूर हैं. एक तरफ सरकार “पढ़ेगा इंडिया, बढ़ेगा इंडिया” का नारा दे रही है. तो वही दूसरी तरफ बालोद जिले का अंडी प्राथमिक शाला ने शिक्षा व्यवस्था की पूरी पोल खोल कर रख दी है. यह सीधा-सीधा प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था पर करारा तमाचा है।
Read More : CG NEWS : अहमदाबाद में आयोजित इन्वेस्टर मीट में CM साय हुये शामिल, 8 कंपनियों के साथ हुआ MOU
आपको बता दें कि अंडी प्राथमिक शाला में एक-दो नहीं पूरे 85 बच्चे पढाई करते हैं. जिन्हे अब दो कमरों में समेट दिया गया है. स्कूल की दीवारें इस कदर जर्जर हो गई है कि कभी भी गिर सकती है. बरसात में छत से पानी टपकने लग जाता है. तो सूखे दिनों में खुद छत तपने लग जा रहा है. बच्चों के सिर पर खतरे का साया मंडरा रहा है.
Read More : CG NEWS : आमनेर नदी में स्टॉपडेम निर्माण की मांग हुई तेज, ग्रामीण 50 वर्षों से कर रहे इंतजार
CG NEWS : शिक्षा विभाग, जनपद अधिकारी और जिला प्रशासन पूरी स्थिति से वाकिफ हैं. फिर भी प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। नेताओं की संवेदना केवल भाषणों तक सीमित है। क्या इतना कठिन है 85 बच्चों के लिए एक सुरक्षित भवन बनवाना? अंडी का स्कूल प्रशासन की नींद और शासन की संवेदनहीनता का जीता जगता सबूत है।







