खैरागढ़। CG NEWS : खैरागढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मुतेड़ा के ग्रामीणों ने आमनेर नदी में स्टॉपडेम निर्माण की मांग को लेकर एक बार फिर प्रशासन से गुहार लगाई है। ग्रामीणों का कहना है कि इस मांग को रखे हुए लगभग 50 वर्ष बीत चुके हैं, लेकिन आज तक निर्माण की स्वीकृति नहीं मिल पाई है।
ग्रामीणों ने बताया कि खेती करने के लिए उन्हें नदी पार करनी पड़ती है। बरसात के दिनों में करीब पाँच महीने तक नदी का जलस्तर बढ़ जाने से आवाजाही पूरी तरह बंद हो जाती है, जिससे उन्हें खैरागढ़ होकर लगभग 15 किलोमीटर का लंबा रास्ता तय करना पड़ता है।
Read More : CG NEWS : अहमदाबाद में आयोजित इन्वेस्टर मीट में CM साय हुये शामिल, 8 कंपनियों के साथ हुआ MOU
CG NEWS : ग्राम पंचायत मुतेड़ा के सरपंच प्रतिनिधि ने बताया कि स्टॉपडेम बनने से न केवल किसानों की आवाजाही सुगम होगी, बल्कि सिंचाई की सुविधा भी बेहतर होगी और आसपास के खेतों की पैदावार में वृद्धि होगी। ग्रामीणों ने कलेक्टर से इस समस्या को प्राथमिकता के आधार पर लेकर शीघ्र स्टॉपडेम निर्माण की स्वीकृति देने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि 15 जनवरी 2026 तक स्वीकृति नहीं दी गई, तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।






