Amit Shah नहीं होंगे केन्द्रीय गृहमंत्री, टीडीपी ने रखी शर्त!

नई दिल्ली। Amit Shah : लोकसभा चुनाव परिणाम सामने आने के बाद कयासों का दौर शुरू हो गया है। चुनाव आयोग ने 543 सीटों के चुनाव परिणाम जारी कर दिया है। जारी चुनाव परिणाम में एनडीए 293 और इंडिया गठबंधन 234 सीटें हासिल कर सकी है। वहीं अन्य को 16 सीटें मिली है। अब इस बीच खबर आ रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 9 जून शाम 6 बजे शपथग्रहण करने वाले हैं।
Read More : Flipkart Summer sale : 50 फीसदी छूट के साथ Voltas Inverter Split AC को बना लें अपना, तड़पती गर्मी में दिलाये कश्मीर का एहसास Amit Shah
सूत्रों की मानें तो इस बीच तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के नेता चंद्र बाबू नायडू ने अपनी पार्टी का निर्णय सूना दिया है। टीडीपी Amit Shah को केंद्रीय मंत्रिमंडल से बाहर करना चाहती है। चंद्रबाबु जी के इतना कहते ही एनडीए की बैठक सन्नाटा पसर गया। टीडीपी ने स्पष्ट कह दिया वे केवल तभी भाजपा का समर्थन करेंगे जब Amit Shah भारत के गृह मंत्री नहीं होंगे। चीजें अभी से गर्म होने लगी हैं, अगले कुछ घंटे बेहद दिलचस्प होंगे।
ब्रेकिंग न्यूज़ ;
सूत्रों के अनुसार, तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) नेता चंद्र बाबू नायडू जी ने अपनी पार्टी का निर्णय सुना दिया है
“टीडीपी अमित शाह को केंद्रीय मंत्रिमंडल से बाहर करना चाहती है”,
चंद्रबाबु जी के इतना कहते ही NDA की बैठक सन्नाटा पसर गया😳टीडीपी ने स्पष्ट कह दिया… pic.twitter.com/8vK4V3zo94
— Dr. Arunesh Kumar Yadav (डॉ अरुणेश यादव) (@YadavArunesh) June 5, 2024