खैरागढ़। CG NEWS : छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश की सीमा पर सक्रिय 17 लाख रुपये की इनामी महिला नक्सली कमला सोड़ी उर्फ उंगी उर्फ तरूणा (30 साल) ने गुरुवार को खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के पुलिस अधीक्षक के सामने आत्मसमर्पण किया। कमला सोड़ी साल 2011 से माओवादी संगठन में शामिल थी। वह एमएमसी (मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़) जोन में सक्रिय थी और पुलिस पर हमले की योजना, नए लोगों की भर्ती और प्रचार जैसे काम करती थी। वह ग्राम अरलमपल्ली, थाना दोरनापाल, जिला सुकमा की रहने वाली है और लंबे समय से नक्सल गतिविधियों में जुड़ी हुई थी।
Read More : CG NEWS : प्रदेश दिव्यांग संघ ने खोला मोर्चा, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के निवास के बाहर किया उग्र प्रर्दशन, 500 से बढ़ाकर 5000 रुपये पेंशन की मांग
CG NEWS : सरकार की आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति-2025 और पुलिस के लगातार प्रयासों का ही यह परिणाम है। पुलिस और सुरक्षा बल नक्सल प्रभावित इलाकों में लगातार संपर्क और जागरूकता अभियान चला रहे हैं। इसी के चलते कई नक्सली समाज की मुख्यधारा में लौट रहे हैं. आत्मसमर्पण करने पर कमला सोड़ी को सरकार की नीति के तहत ₹50,000 की प्रोत्साहन राशि दी गई है। आगे उसे पुनर्वास योजना के तहत अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी।







