CHHATTISGARH

गनौद में भव्य Shiva Mahapuran की तैयारी जोरों पर, 5 से 7 लाख शिवभक्तों के पहुंचने का अनुमान

रायपुर Shiva Mahapuran ” सावन” माह शिवभक्ति पवित्र के लिए विशेष स्थान रखता है। शास्त्रों में इसका उल्लेख मिलता है। इस माह में देवाधिदेव महादेव की अराधना, उपासना, पूजा – अनुष्ठान, जलाभिषेक, जप-तप के द्वारा मनुष्य, महादेव को प्रसन्न कर जीवन में मनवांछित फल प्राप्त करते हैं। इस मान्यता के चलते पूरे देश में यह पवित्र – पावन माह, शिवभक्ति का माह कहलाता है।

Shiva Mahapuran दूर-दूर से लोग सैंकड़ों-हजारों किलोमीटर पैदल चलकर कांवड़ यात्रा कर देवाधिदेव महादेव को जलाभिषेक कर जीवन पथ में आनंद, उत्साह, सुख-शांति प्राप्त करते हैं। ऐसे ही पवित्र-पावन माह सावन में इन दिनों अंचल के ग्राम गनौद में शिवमहापुराण की तैयारी चौक-चौराहा, होटल, ठेला, सेलुन, आदि सब जगह जोरों की चर्चा है। विदित हो कि ग्राम गनौद में अन्तरराष्ट्रीय कथा वाचक भागवतभूषण प्रदीप मिश्रा के शिवमहापुराण कथा के मुख्य आयोजक राकेश देवांगन, शंभू सेवा समिति, ग्राम गनौद के सरपंच, उपसरपंच, भूतपूर्व सरपंच, गांव के जनप्रतिनिधीगण, गनौद और आसपास के गांव के शिवभक्त परिवार आयोजन की तैयारी को लेकर दिन-रात युद्धस्तर पर डटे हुए हैं।

Read More:Shiv Mahapuran : 12 से 16 अगस्त तक शिव महापुराण आयोजित, 26 को होगा भूमिपूजन…

राकेश देवांगन एवं गनौद ग्राम पंचायत के सरपंच, उपसरपंच तथा शंभू सेवा समिति के पदाधिकारियों ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि गांव में लगभग 40- 50 एकड़ के खुले समतल मैदान हैं। जहां भव्य शिवमहापुराण को लेकर तैयारियां की जा रही है।.. कथा आयोजन को लेकर जिला प्रशासन से लिखित में अनुमति प्राप्त हो चुकी है।

Shiva Mahapuranविशाल पण्डाल एवं डोम, लाईट आदि की समुचित प्रबंध के लिए दिन-रात कार्य किये जा रहे हैं। निशुल्क भोजन-प्रसादी भण्डारा, पार्किंग, आगमन – निर्गम, रास्ता, बैरिकेटस, बिजली, पानी, शौचालय, तमाम तरह की सुविधाओं को बारिकी से ध्यान रखा जा रहा है।
बता दें कि राकेश देवांगन एवं उनके परिवार के लोग शुरू से ही शिवभक्ति के मार्ग पर हैं। राकेश और उनके परिवार के शिवभक्ति का ही परिणाम है कि उन्हें और उनकी समिति को अन्तरराष्ट्रीय कथा वाचक भागवतभूषण प्रदीप मिश्रा के इस शिवमहापुराण कथा आयोजन का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है।.. राकेश देवांगन के विषय में कुछ गलत फहमी एवं अफवाहें असामाजिक तत्वों के द्वारा फैलायी गयी थी जो कि पूर्णतया असत्य साबित हो रहा है।

Read More:राजिम विधायक रोहित साहू Shiva Mahapuran के लिए आमंत्रित, राकेश देवांगन ने सौंपा आमंत्रण पत्रिका

राकेश देवांगन ने आगे बताया कि वह आरोपो से कभी विचलित नहीं होता.. ईर्ष्यावश फैलायी गयी बातों के लिए, देवांगन कहते हैं कि भगवान देवाधिदेव महादेव संबंधितों को सद्बुद्धि प्रदान करे और उनका जीवन भी सुख-समृद्धि से भरा रहे और महादेव की भक्ति मार्ग की ओर प्रशस्त होकर अपने जीवन को धन्य बनाये। श्री देवांगन एवं तमाम आयोजकों ने जानकारी देते हुए कहा बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए हरसंभव आवश्यक तैयारियां की जा रही है।

Shiva Mahapuranहजारों की संख्या मे वालंटियरर्स एवं सेवादारो की लिस्टिंग की जाकर उनका पहचान पत्र जारी करने का काम भी पूर्णत: की ओर है।.. सावन के महिना के आधार पर एक अनुमान के मुताबिक लगभग पांच से सात लाख शिवभक्त.. इस भक्तिमय आयोजन मे शिवभक्ति की मंदाकिनी मे गोता लगाने आयेंगे।

Related Articles

Back to top button