रायपुर। CG NEWS : राजधानी रायपुर के टिकरापारा निवासी शहीद लेफ्टिनेंट कर्नल पंकज विक्रम को उनके 38वे शहादत दिवस पर नमन किया गया. राजधानी रायपुर के पेंशनबाडा विवेकानंद नगर काम्पलेक्स के सामने स्थित मूर्ति स्थल के समक्ष उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई. भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल शहीद पंकज विक्रम रायपुर छत्तीसगढ़ के साथ साथ सम्पूर्ण राष्ट्र के गौरव पुरूष हैँ। मातृभूमि की सेवा करते हुए उनकी अमर शहादत को प्रत्येक नागरिक युगो-युगो तक स्मरण करता रहेगा।
वर्ष 1987 में सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल शहीद पंकज विकम श्रीलंका में लिट्टे उग्रवादियों के उग्रवाद से श्रीलंका को मुक्त करवाने भारत – श्रीलंका शांति स्थापना समझौता के अंतर्गत भारतीय सेना के श्रीलंका में शांति स्थापना अभियान में राष्ट्र की सेवा करते हुए लिट्टे उग्रवादियों से हुए युद्ध के दौरान विगत 14 अगस्त 1987 को वीरगति को प्राप्त हुए थे ।
Read More : CG NEWS : पूर्व सैनिकों ने निकाली तिरंगा यात्रा, जोश और उत्साह को राजधानीवासियों ने किया सलाम
CG NEWS : इस दौरान कैप्टन (आईएन) अनिल कुमार शर्मा सेवानिवृत्त, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, रायपुर ने अपने स्टाफ और बहादुर के परिवार के सदस्यों के साथ रायपुर टिकरापारा स्थित कब्रिस्तान का पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।