सूरजपुर। local News : अवैध धान को लेकर सूरजपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहाँ जिला प्रशासन की टीम ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रही है. पिकप वाहन में परिवहन करते 45 बोरी अवैध धान जप्त किया गया. वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर पिकप वाहन धान सहित जप्त कर लिया गया है.
Read More : Local News : महिलाओं ने शराबबंदी की मुहिम तेज, 200 महिलाएं SP पहुंचीं ऑफिस
local News : पिकप वाहन व धान को जप्त कर लटोरी चौकी की अभिरक्षा में रखा गया है. खाद्य एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने कार्यवाही को अंजाम दिया है. जिले में धान खरीदी सीजन के दौरान अवैध भण्डारण व परिवहन को लेकर प्रशासन सख्त दिख रही है.





